मःप्र के शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील कोलारस थाना के अंतर्गत प्राचीन प्रसिद्ध रेशम माता के मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोधी समाज के कुछ लोगों ने आकर मारपीट की और धमकाया कहा कि मंदिर के आसपास भी मिले तो आपके हाथ पैर काट दिए जाएंगे
इन घटनाओं से प्रताड़ित मंदिर का पुजारी बेड़िया समाज की रूपा धनावत पत्नी नरेंद्र धानावत पूर्व में कोलारस थाने में धारा 323 294 506 34, 31(1)द,ध (2)va , अनुसूचित जाति एवं जनजाति के तहत करा( एफ.आई.आर)करा चुके हैं लेकिन
रूपा धनबात् का आरोप है कि रेशम माता का मंदिर हमारी पुश्तैनी मंदिर है, और हमने 50 से 60 लाख रुपए मंदिर के जीर्णोद्धार में लगा दिए हैं विगत 10 वर्षों से मंदिर का कार्य चल रहा है
मध्यप्रदेश शासन को चेतावनी देते हुए बेड़िया समाज के लोगों ने जिला प्रशासन ,को आवेदन दिया कि निष्पक्ष रूप से फैसले नहीं लिया गया तो हम मंदिर की सुरक्षा में वेडियो समाज को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसमें जाति संघर्ष की संभावना आधिक बनी रहेगी
0 टिप्पणियाँ