मुंबई। ससुराल सिमर का, संकटमोचन हनुमान जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके शिवलेख सिंह की सड़का हादसे में मौत हो गई है। ये सड़क हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जाते वक्त हुआ है। बता दें कि शिवलेख महज 14 साल के थे। इस हादसे में उनके पिता भी घायल हो गए हैं।
शिवलेख अपने परिवार के साथ कार में बिलासपुर से रायपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस भीषण एक्सीडेंट के बाद शिवलेख की मौके पर ही मौत हो गई थी। शिवलेख के परिवर के करीबी के मुताबिक वह रायपुर इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे। शिवलेख के साथ उनके पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और नवीन सिंह मौजूद थे। शिवलेख की मां लेखना सिंह की हालत गंभीर है।

शिवलेख अपने परिवार के साथ कार में बिलासपुर से रायपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस भीषण एक्सीडेंट के बाद शिवलेख की मौके पर ही मौत हो गई थी। शिवलेख के परिवर के करीबी के मुताबिक वह रायपुर इंटरव्यू देने के लिए जा रहे थे। शिवलेख के साथ उनके पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और नवीन सिंह मौजूद थे। शिवलेख की मां लेखना सिंह की हालत गंभीर है।

ट्रक छोड़कर भाग गया ड्राइवर
धारासिवा, रायपुर के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस आरिफ शेख ने पीटीआई को बताया कि ये एक्सीडेंट दोपहर तीन बजे हुए था। एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था। आरिफ शेख के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। गौरतलब है कि शिवलेख रेमो डिसूजा की फिल्म में भी काम कर रहे थे। इस फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। मां लेखना के अलावा पिता शिवेंद्र सिंह का भी इलाज चल रहा है।
धारासिवा, रायपुर के सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस आरिफ शेख ने पीटीआई को बताया कि ये एक्सीडेंट दोपहर तीन बजे हुए था। एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था। आरिफ शेख के मुताबिक ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। गौरतलब है कि शिवलेख रेमो डिसूजा की फिल्म में भी काम कर रहे थे। इस फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। मां लेखना के अलावा पिता शिवेंद्र सिंह का भी इलाज चल रहा है।
ससुराल सिमर का से मिली थी पहचान
शिवलेख जांजगीर के नरियरा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह मुंबई में अपने परिवारवालों के साथ रह रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवलेख की मम्मी छत्तीसगढ़ में प्रिंसिपल थीं। हालांकि, बेटे के कारण उन्होंने नौकरी छोड़कर मुंबई चली गई थी।
शिवलेख जांजगीर के नरियरा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह मुंबई में अपने परिवारवालों के साथ रह रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवलेख की मम्मी छत्तीसगढ़ में प्रिंसिपल थीं। हालांकि, बेटे के कारण उन्होंने नौकरी छोड़कर मुंबई चली गई थी।
शिवलेख को कलर्स टीवी के शो ससुराल सिमर का से पहचान मिली थी। ससुराल सिमर का के अलावा उन्होंने जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जैसे रियेलिटी शो में हिस्सा लिया था। शिवलेख ने श्रीमान जी श्रीमती जी, अकबर-बीरबल में काम कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ