Music

BRACKING

Loading...

नदी के किनारे मिला महिला का नरकंकाल

देवरी कस्बाथाना क्षेत्र के भोयल गांव से करीब एक किमी की दूर तिलपसी नदी के पास एकांत में सोमवार को अज्ञात महिला का कंकाल मिला है शव करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है कंकाल के पास महिला के कपड़े, हाथ घड़ी बरामद हुए हैं  । थानाधिकारी सत्यनारायण जागिंड ने बताया कि पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर प्रथम दृश्यता करीब महीना भर पुराना महिला का कंकाल मिला ।
सभी संबंधित थानों को पुलिस ने सूचना कर दी है ।कंकाल की जांच के लिए एम एफ एल टीम बुलबाई जाएगी । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ