Music

BRACKING

Loading...

मौसम में बदलाव कस्बाथाना देवरी शाहाबाद में तेज हवा के साथ पानी

बांरा शहर की शाहाबाद तहशील के देवरी कस्बाथाना में तेज हवा के साथ पानी बरसने से किसानों के चेहरे खिल गए।
शाहाबाद क्षेत्र में गुरुवार शाम को अचानक मौसम  बदला और तेज हवा के साथ पानी बरसने लगा । जिससे किसानों के चेहरे खिल गए और गर्मी व उमस से भी राहत मिली ।
बता दें कि दस दिन से पानी नहीं बरसा जिससे फसलों में नुकसान होने के डर से किसान चिंतित थे ।
पानी बरसने से किसान और आमजन में राहत कि सांस ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ