Music

BRACKING

Loading...

चिलावद में ग्रामीणो की पेयजल समस्या का निदान प्रभारी मंत्री ने पी० एच० ईई को लगाई फटकार

चिलावद में ग्रामीणो की पेयजल समस्या का निदान
प्रभारी मंत्री ने पी० एच० ईई को लगाई फटकार
--------------------------------- शिवपुरी,कोलारस -गत दिनो  पडोदाडांग में आपकी सरकार आपके द्धार कार्यक्रम का आयोजन पडोदा डॉग में पूर्व विधायक यादव एवं हरवीर सिह रधुवंशीद्वारा चयन किया गया था जिसमे प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और शिवपुरी जिलेप्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिह तोमर द्वारा दो वर्ष से चिलावद के गाँव वासी पेयजल की समस्या से हैरान परेशान थे ' मंत्री सिह ने ईई पीएचई को बारह घंटे मे मोटर डालकर चालू करने के निर्देश दिऐ थे जो कार्य समय के अनुसार मोटर डालकर चालू हुई गाँव वासी प्रभारी मंत्री सिह की कार्य करने की क्षमता की प्रशसा कर रहे है विधानसभा प्रवक्ता ओ० पी० भार्गव ने वताया कि चार महिलाओ की पेन्शन के प्रकरण एवं आधा दर्जन से अधिककिसानों को जमीनों की कितावे वनाकर ही गई एवं देहरोद गाँव में ट्रास फार्मर वदले जाकर विद्युत सप्लाई बहाल करने के निर्देश मध्य प्रदेश विद्युत बितरण एस० ई०को दिए ' ज्ञात रहे सरकार इस कार्यक्रम में एक दर्जन गाँवों के ग्रामवासी शामिल हुये ' ' शिविर में प्रदेश महामंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी ,पूर्व विधायक महेद्र यादव ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैज नाथ सिह यादव 'ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष .भरतसिह चौहान ,विधान सभा प्रवक्ता ओ०पी० भार्गव 'ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत ' मंडीसदस्य प्रहलाद यादव .हरिवंश शर्मा ,हरिशंकर धाकड , उत्कर्ष शुक्ला युवक कांग्रेस अध्यक्ष सोन् राजावत ' जिला जनपद सदस्य वंटी रघुवंशी ' ब्लॉक अध्यक्ष योगन्द्र यादव , देवेन्द्र जैन दौलतसिह धाकड सफी काजी बल्ली ठेकेदार ,अमरलाल जाटव सुरेश जाटव दुर्जन यादव एवं शिवपुरी जिलाधीश अनुग्रहा पी० ' एस डी एम ias .आषीश तिवारी ,तहसीलदार मधुलिका तोमर जिले के पदा अधिकारी मौजुद थे
पूर्व विधायक यादव एव प्रदेश महामंत्री रघुवंशी की पहल पर रखाथा आपकी सरकार आपके द्धार कार्यक्रम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ