Music

BRACKING

Loading...

हाई स्कूल बरधुवाॅ का छात्र ब्रजेश लोधी का सिबिल जज में चयन

हाई स्कूल बरधुवाॅ का छात्र ब्रजेश लोधी का सिबिल जज में चयन    
   -------------------------------------------
दतिया -बसई नयाखेडा निबासी ब्रजेश लोधी पुत्र श्री सिरनाम सिंह  का चयन सिबिल जज क्लास  2 में होने पर क्षेत्र के लोगो में खुशी का माहौल है ।  ब्रजेश कुमार लोधी सन्  2006 से 2007 तक बरधुवाॅ के हाई स्कूल में नियमित छात्र के रूप में अध्ययन किया है ।ब्रजेश ने बताया कि में अत्यंत गरीब परिवार से हूं मेरे पिता लघु कृषक है । मेने प्ररंभ से ही सरकारी बिधालयो में अध्ययन किया है । ओर बताया कि मेरे पास तो संसाधनो की कमी थी । इसलिए कहना चाहता हूं कि सफलता स्वम् के आत्मविश्वास से मिलती है । बश लक्ष बनाकर तैयारी करो ।ब्रजेश ने 92 बी रैंक हासिल की है ।ब्रजेश ने कहा कि में सोचता था कि हर गरीब को न्याय मिले । में एक ही उद्देश्य है कि हर गरीब व निर्दोष को न्याय मिले । ब्रजेश की सफलता पर जनपद सदस्य श्रीमती बिमला तिबारी ,देवेन्द्र सिंह राजपूत, ओमप्रकाश लोधी,राममिलन बिश्वकर्मा, कपूर सिंह लोधी ,राजेंद्र सिंह, राॅकी लोधी, महिपत सिंह लोधी,शिशुपाल राजपूत आदि ने शुभकामनायें दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ