Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस "पत्रकार श्री" सम्मान से नवाजे गए जितेन्द्र तिवारी

जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़ एकांश पटेल
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस "पत्रकार श्री" सम्मान से नवाजे गए जितेन्द्र तिवारी
(चांपा गांधी भवन में साहित्यकार-पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न)
जांजगीर छत्तीसगढ़ बिर्रा-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पांचवे स्थापना दिवस के सुअवसर पर दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा साहित्यकार-पत्रकार सम्मान, काब्य गोष्ठी व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का भब्य आयोजन कोसा-कांसा-कंचन की नगरी गांधी भवन चांपा में आयोजित की गई।जिसमें जिले भर(छत्तीसगढ़)सहित पांच राज्यों के साहित्यकारों व पत्रकारों का सम्मान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार द्वारा साहित्य गौरव व पत्रकार श्री से सम्मानित किया गया।जिसमें बम्हनीडीह ब्लाक के बिर्रा के पत्रकार जितेन्द्र तिवारी का भी शाल,श्रीफल, प्रशस्ति प्रमाण पत्र पत्रकार श्री मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) से तथा सुयश अभियान में सर्वाधिक सहयोग के लिए सीलींग फैन प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मी दुनियांं के भीष्म पितामह माने जाने वाले मोहन सुंदरानी, क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल,साहित्यकार हरियरप्रसाद तिवारी,नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विजय पांडेय,संपादक राजेशसिंह क्षत्री,श्रीमती यशवंत रानीसिंह क्षत्री, प्रयास युवा मंच से जेपी यादव,कवि सुरेश पैगवार द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।युवा पत्रकार जितेन्द्र तिवारी जी के सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संयोजक हरिराम जायसवाल, मनोजकुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष भूवनेश्वर देवांगन, श्रीमती जयंती दुबे,श्रीमती अनुराधा शुक्ला,श्रीमती इंदू तिवारी,तहसीलदार टीआर भारद्धाज, एफ एल साहू,वरिष्ठ भाजपा नेता ठा.गोपीकुमार सिंह,डाँ. ईश्वर प्रसाद शुक्ला, बिर्रा सरपंच श्रीमती डिम्पल गोपीचंद कर्ष,चेतनदास महंत,देवरानी सरपंच श्रीमती मोहनकुमारी साहू,मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप,रामराज्य पांडेय,बालेश्वर साहू,गुलाबुद्दीन खान,जनपद सदस्य फिरतराम साहू,अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे,पत्रकार साथी सुरेशचंद जी,चित्रभानु पांडेय, राघवेंद्र पांडेय,जीवनलाल साहू,दिनेश थवाईत, हेमंत जायसवाल,डा ँ.कुश पटेल,उग्रेश्वर गोपाल, कमलेश कश्यप, जीवन पटेल,नेतराम,एकांश पटेल, संजू साहू,सरोज यादव,मित्र मंडली सम्मेलाल यादव,कृष्णा कश्यप, मनबोध पटेल, जागेश्वर कहरा,दीपेन्द्र मधुकर, छविकुमार पटेल, राजू थवाईत सहित शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ