जांजगीर-चांपा :- सीपीएस व एरियर्स भुगतान को लेकर क्रान्तिकारी शिप संघ जैजैपुर द्वारा जिला पंचायत सीईओ जांजगीर को ज्ञापन सौपा गया।।
जैजैपुर ब्लॉक में शिप संवर्गो का SSA विभाग के शिक्षकों का लगभग 32 माह की राशि सम्बंधित शिक्षकों के खाते में आज तक सम्बन्धित कार्यालय द्वारा जमा नही कराई गई है
EDUCATION,RMSA विभाग का भी पुराना सीपीएस जमा कराया जाना शेष है जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।।समस्त प्रकार का एरियर्स का भी भुगतान पेंडिंग पड़ा हुआ है जिससे शिक्षकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।।
इस संबंध में सीईओ साहब ने संघ को आश्वस्त किया कि आवंटन यदि होगा तो तत्काल एरियर्स का भुगतान कराने व सीपीएस की राशि जांच उपरांत शिक्षकों के खाते में जमा कराया जायेगा।।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जगजीवन जांगड़े, दिलेश्वर लहरे जिला महामंत्री ,मदनलाल बरिहा ,रामकुमार चन्द्रा,हेम्मर सिंह कंवर,मनीराम खांडे मौजूद थे।।
जैजैपुर ब्लॉक में शिप संवर्गो का SSA विभाग के शिक्षकों का लगभग 32 माह की राशि सम्बंधित शिक्षकों के खाते में आज तक सम्बन्धित कार्यालय द्वारा जमा नही कराई गई है
EDUCATION,RMSA विभाग का भी पुराना सीपीएस जमा कराया जाना शेष है जिसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।।समस्त प्रकार का एरियर्स का भी भुगतान पेंडिंग पड़ा हुआ है जिससे शिक्षकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।।
इस संबंध में सीईओ साहब ने संघ को आश्वस्त किया कि आवंटन यदि होगा तो तत्काल एरियर्स का भुगतान कराने व सीपीएस की राशि जांच उपरांत शिक्षकों के खाते में जमा कराया जायेगा।।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जगजीवन जांगड़े, दिलेश्वर लहरे जिला महामंत्री ,मदनलाल बरिहा ,रामकुमार चन्द्रा,हेम्मर सिंह कंवर,मनीराम खांडे मौजूद थे।।
0 टिप्पणियाँ