Music

BRACKING

Loading...

02 अक्टूबर से एम.पी. वनमित्र पोर्टल का हुआ शुभारंभ

02 अक्टूबर से एम.पी. वनमित्र पोर्टल का हुआ शुभारंभ 

शिवपुरी | 03-अक्तूबर-2019 गांधी जी की 150वीं जयंती पर एम.पी. वन मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। वनमित्र पोर्टल के अन्तर्गत वन अधिकार दावों के निराकरण की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है। ग्राम सभा द्वारा ग्राम समिति का गठन अथवा पुनगर्ठन, गठित वन अधिकार समिति का ग्राम पंचायत सचिव द्वारा एम.पी. वनमित्र पोर्टल में पंजीयन दावेदार द्वारा कियोस्क सेन्टर में वनमित्र पोर्टल में आनलाईन आवेदन तथा ग्राम वन समिति द्वारा पंजीकृत दावों के सत्यापन आदि एम.पी. पोर्टल में होगा। इस पोर्टल के बनाने से वन अधिकार के दावों का परीक्षण आसान हुआ एवं निराकरण में गति आयेगी। पोर्टल में दर्ज दावों का पट्टा वितरण भी आसान हो गया है। यह एक निःशुल्क प्रक्रिया है इससे कार्य में पारदर्शिता होगी।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ