Music

BRACKING

Loading...

13 अक्टूबर दिन रविवार को बिर्रा में होगी बैठक


सहकारी समितियों के समस्त ऊर्जावान कर्मचारियों,, यथा संस्था प्रबन्धक, लिपिक, ऑपरेटर, विक्रेता, चौकीदार आदि सभी को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 13 अक्टूबर 2019 दिन रविवार को शाखा बिर्रा में मंडी परिसर में जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे जी की अगुवानी में बैठक आहुत की गई है जिसमें छ ग सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।बैठक में कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी तथा रायपुर में सहकारी समिति कर्मचारियों का महासम्मेलन      के लिए विचार विमर्श किया जावेगा ।जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष श्री हीरो साहू ने समस्त कर्मचारियों को शत प्रतिशत बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।कर्मचारी एकता जिन्दाबाद हम सब एक ।उक्त जानकारी त्रिलोकीनाथ नाथ तिवारी प्रदेश मिडिया प्रभारी छ ग सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पं क्र 6685 ने दी है।🌾🙏🌾सौजन्यता श्री गोविन्द मिश्रा ,कोषाध्यक्ष,,छ ग सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर🌾🌾

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ