Music

BRACKING

Loading...

डीजे की धुन पर मां महालक्ष्मी का विसर्जन


*(बिर्रा में पांच दिवसीय श्रीमहालक्ष्मी पूजन उत्सव का समापन)*

*✒रिपोर्टिंग-जितेन्द्र तिवारी बिर्रा*

*बिर्रा-श्रीमहालक्ष्मी पूजन उत्सव समीति शांतिचौक बिर्रा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी पूजा का यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति के साथ डीजे की धून पर ग्राम भ्रमण करते डोंगिया तालाब में विसर्जित किया गया।इस अवसर पर आचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी, विकास तिवारी, अध्यक्ष डाँ. कुश पटेल, कृष्णोलाल साहू,गणेशराम पटेल, डाँ.कुशल पटेल,मनबोध पटेल, कार्तिकराम पटेल, हरनारायण केंवट, मंतोष केंवट,रमेश कुमार जायसवाल, सुकलाल कहार,जागेश्वर कहरा,परसराम, मदनलाल साहू,राजेन्द्र साहू,अमन डीजे,सुखराम कहार,संतोष साहू,अश्विनी कुमार, एकादसिया,कमलेश पटेल, गैनूराम,नारायण,भालूमडिया पटेल,ऋषिकुमार पटेल,कौशलेश,भाकू,बोधन साहू सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ