*तिलई - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम तिलई (जांजगीर) में दिनांक 29.10.2019 दिन मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया!जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम के उपसरपंच श्री रामराज कुर्रे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनी कौशिक तथा गांव के वरिष्ठ ब्यक्तित उपस्थित थे!रंगोली प्रतियोगिता में आस-पास के बच्चों ने काफी संख्या में भाग लिया जिसमें बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार रखा गया था!जिसमें प्रथम पुरस्कार कु.नेहा कौशिक,द्वितीय पुरुस्कार इंदु कौशिक तथा तृतीय पुरुस्कार ज्योति कश्यप व सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया! कार्यक्रम में आयोजित आयोजक समितियों के सदस्य संजय कौशिक,सुनील, प्रकाश,लेखराम,ललित,योगेश,दीपक उपाध्याय, हेमंत यादव,संजय,अविनाश,सुरेश,रितेश सहित भारी संख्या में मुहल्लेवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ