Music

BRACKING

Loading...

पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों की महगाई राहत में वृद्धि 

पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों की महगाई राहत में वृद्धि 

शिवपुरी | 14-अक्तूबर-2019  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक जून, 2005 के बाद सेवानिवृत्त सभी पेंशनरों, परिवार पेंशनरों एवं 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को वित्त विभाग के अनुरूप माह जनवरी से सितम्बर-2019 तक की अवधि के महंगाई राहत की देय राशि का भुगतान अक्टूबर-2019 से 4 समान मासिक किश्तों में करने का निर्णय लिया गया है। आदेशानुसार सेवानिवृत्त पेंशनर और परिवार पेंशनर की पेंशन में छठवें वेतनमान के अनुसार एक जनवरी-2019 से 6 प्रतिशत की वृद्धि एवं सातवें वेतनमान के अनुसार 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। माह जनवरी से सितम्बर-2019 तक की अवधि की देय राशि का भुगतान वर्तमान वित्तीय वर्ष में अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर एवं जनवरी 2020 में देय पेंशन के साथ 04 समान मासिक किश्तों में किया जाएगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ