Music

BRACKING

Loading...

मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल तथा रामतिल का पंजीयन कराए  - 

मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल तथा रामतिल का पंजीयन कराए 

शिवपुरी | 07-अक्तूबर-2019    खरीफ-2019 में ई-उपार्जन पोर्टल पर तीन अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल तथा रामतिल का पंजीयन शुरू हो गया है। अभी तक 815 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
    कृषि विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में पंजीयन के लिए 38 केन्द्र निर्धारित किए गए है। इन केन्द्रों पर जाकर किसान अपना पंजीयन करा सकते है। सभी किसान भाईयों को सूचना दी जाती है कि समय पर अपनी फसल का पंजीयन कराए और उचित मूल्य पर फसल बेचने का लाभ लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ