*✒रिपोर्टिंग-जितेन्द्र तिवारी बिर्रा*
✒आज दिनांक 25 ,10 ,2019 ,को दीपावली की पावन अवसर पर आज ग्राम पंचायत हसौद के मंडी प्रांगण में महिला कमांडो के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें का -मुख्य अतिथि "श्री डॉ नरसिंह साहू" अध्यक्षता श्रीमती मोहन कुमारी ( मीनू ) साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी एवं ( महिला कमांडो जिला अध्यक्ष ) विशिष्ट अतिथि हुलेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत धमनी ग्राम पंचायत हसौद से श्रीमती प्रतिमा भारद्वाज श्रीमती रंभा भारद्वाज इंद्र कुमारी कुर्रे श्रीमती नीरा बाई बंजारे श्रीमती लक्ष्मी प्रतिमा रात्रेअनिता राय संतोषी बंजारे जमुना साहू श्रीमती सविता साहू धनेश्वरी साहू मानकी निर्मला खुटे एवं हसौद थाना जैजेपूर थाना एवं आसपास के गांव से आए हुए महिला कमांडो उपस्थित थे।
*टीप फोटो संलग्न*

0 टिप्पणियाँ