*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*✍ग्राम पंचायत नगारीडीह (केरा) में सोनाऊराम कुम्हार परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 16 जनवरी को कलशयात्रा (शोभायात्रा) के साथ किया जा रहा है। कथावाचक पं.बिनोद कुमार दुबे (सिलादेही वाले)होंगे!16 जनवरी को कलशयात्रा देव स्थापना, 17 को परीक्षित जन्म कथा, 18 को ध्रुव चरित्र-जडभरत चरित्र,19 को वामनावतार-श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,20 को श्री कृष्ण बाल लीला-गोवर्धन पूजा,21को श्री कृष्ण-रूख्मणी विवाहोत्सव,22 को सुदामा चरित्र-परीक्षित मोक्ष-कथा विश्राम-चढोत्री तथा 23 जनवरी को गीता पाठ-तुलसीवर्षा-यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति-सहस्त्रधारा के साथ समापन होगा। आयोजन को लेकर मुख्य यजमान श्रीमती लखनीबाई-सोनाऊराम कुम्हार,श्रीमती गीता-सुकदेव कुम्हार, श्रीमती सुमन-जागेश्वर,बरातूराम,पुनाऊराम, पंचूराम, बुधराम, रमेश, जगन्नाथ, धनीराम, राधेश्याम, सीताराम, रामकुमार, बुद्धेश्वर,नरेश,गणेश,रवि,विजय,दीपक, तुषार,चित्रकांत सहित समस्त कुम्हार परिवार व श्रद्धालुजन ग्राम पंचायत नगारीडीह जुटे हुए हैं।*
0 टिप्पणियाँ