Music

BRACKING

Loading...

जीवन साहू ने की सरपंच पद के लिए की उम्मीदवारी


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(युवाओं का मिल रहा समर्थन)*

*बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत गतवा के सरपंच पद के लिए युवा पत्रकार व कियोस्क बैंक संचालक जीवनलाल साहू ने सरपंच पद के लिए नामांकन फार्म भरा है। उनका कहना है गतवा में अभी तक कोई विशेष विकास कार्य नहीं होने और सरकारी योजनाओं से वंचित होने के कारण ग्रामवासी काफी नाराजगी में चल रहे थे । इस कारण युवा वर्ग और बुजुर्गों के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना सरपंच पद के लिए आज ग्राम पंचायत भवन बिर्रा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। युवा पत्रकार जीवन साहू के सरपंच पद के लिए दावेदारी करने पर युवाओं का भरपूर समर्थन मिला रहा है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ