Music

BRACKING

Loading...

दलित की हत्या मामले में पुलिस ने रेंजर सहित 6 आरोपित पकड़े, दो बंदूकें भी की जब्त


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा में फतेहपुर वन चौकी के पास पानी भरने के विवाद में एक दलित की हत्या मामले में आरोपित बना गए रेंजर सहित छह लोगोंं को पुलिस ने पकड़ लिया है। साथ ही इनके पास से दो बंदूकें भी जब्त की गई हैं।
बीते 16 फरवरी को फरियादिया सरोज (28) पत्नी मदन मेहतर निवासी ग्राम फतेहपुर ने थाना करैरा आकर सूचना दी कि, वन विभाग चौकी के पास बने हेडपंप पर रोजाना की तरह हम लोग पानी भर रहे थे, तभी वन विभाग के बाबू लोग आए और पानी भरने की बात को लेकर जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की तथा जान से मारने की नियत से मेरे पति मदन मेहतर पर बंदूकों से फायर किए, जिससे मेरे पति मदन मेहतर की मृत्यु हो गई तथा देवर पंकज को बंदूक के छर्रे लगे हैं। उक्त सूचना पर शहर थाना करैरा में 9 नामजद एवं 5 अन्य अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/20 धारा 302,307, 323, 294,147,148,149 आईपीसी एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मुखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपित -
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में सोमवार को एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपित उत्कृष्ट स्कूल शिवपुरी के पास देखे गए हैं मुखबिर सूचना पर से एसडीओपी शिवपुरी स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ शिवपुरी रवाना हुए जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपित रेंजर सुरेश (56) पुत्र नाथूराम शर्मा निवासी बुंदेला कॉलोनी दतिया हाल गेम रेंज ऑफिस के पीछे करैरा करेरा, रवि उर्फ रवि शंकर तिवारी पुत्र हरिमोहन तिवारी, नंदराम पुत्र रघुवीर सिंह जाटव निवासी गुरुद्वारा रोड बदरवास, रामेश्वर रावत पुत्र रामपाल रावत निवासी फतेहपुर करैरा, दिनेश त्रिपाठी पुत्र हरिराम त्रिपाठी निवासी नरेंद्र नगर थाना फिजिकल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो 12 बोर की बंदूक बरामद की। जबकि मंगलवार को आरोपित रामनरेश (53) पुत्र अमर सिंह सेंगर निवासी हाथीखाना शिवपुरी को आइटीबीपी कैंपस के पास  से गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ