*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*(आयोजनकर्ता-श्री जय दाऊ बाबा अखण्ड नवधा रामायण विकास समिति घनवापारा बिर्रा)*
*बिर्रा- श्री जय दाऊबाबा अखण्ड नवधा रामायण विकास समिति घनवापारा बिर्रा द्वारा प्रथम वर्ष आयोजित नवधा रामायण के अंतिम रात्रि मानस गायन प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें चयनित पार्टियों ने फाइनल मुकाबले में अपनी प्रस्तुति।जिसमें 10 मानस मंडली शामिल हुए ! फाईनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री लाल रेवती रमण सिंह जी,श्री प्रमोद परस्ते जी,शाश्वतधर दीवान जी,एकादसिया साहू ,चेतन बाबा,सोमू बाबा,मणीलाल कश्यप, पितांबर कश्यप, शत्रुघन निषाद,श्रीमती सविता त्रिवेदी, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, पंच दीपक पाल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तिवारी में उमेश दुबे द्वारा किया गया! जिसमें छोटू देवांगन मानस मंडली चंद्रपुर प्रथम पुरस्कार 11000 ग्यारह हजार रुपये स्व.श्री दुर्ग विजय सिंह जी की स्मृति में उसके धर्मपत्नी श्रीमती शंकुन्तला सिंह जी (राजमहल बिर्रा) द्वारा,द्वितीय पुरस्कार राजकुमारी करतला 9000 नव हजार रुपये स्व.श्री भीष्मदेव सिंह जी की स्मृति में उसके धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका सिंह जी(राजमहल बिर्रा) द्वारा,तृतीय पुरस्कार रामकुमार बरेठ डेरागढ़ 7000 सात हजार रुपया श्रीमती पार्वती देवप्रसाद साहू वार्ड क्रमांक 18 पंच के द्वारा,चतुर्थ पुरुस्कार यशवंती सरवानी 5000 हजार रुपया आयोजक समिति द्वारा,पंचम पुरुस्कार पुष्पा मानस मंडली रायपुरा 3000 हजार रुपया सिमरन मोबाइल दुकान बिर्रा के द्वारा,छष्ठं पुरुस्कार खोलबहरा बिलासपुर 1500 पंद्रह सौ रुपया भानु फल भंडार के द्वारा,सप्तम पुरुस्कार मिथलेश मानस मंडली कोरबा1000 हजार रुपया स्व.मानसाय(बैगा)धीवर की स्मृति में पुत्र रामधन धीवर के द्वारा, तथा दो अन्य मानस मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार गोमती कोरबा,सांत्वना पुरस्कार नवगेड़ी बसना,(नोट) एकांश पटेल (एन्टीक्रप्शन न्यूज़ रिपोटर जिला ब्योरो चिप प्रेस क्लब बिर्रा/जांजगीर) के द्वारा प्रथम से लेकर सप्तम पुरुस्कार तक को शील्ड प्रदान किया गया! कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में श्री लक्ष्मण पटेल एवं रामझूल पटेल का विशेष सहयोग रहा! इस अवसर पर पीयूष देव सिंह,चेतन प्रताप सिंह,नरेंद्र यादव,रामधन धीवर,मसतराम,महेश,बहोरन,एकादशिया,धनाऊ,बद्रीनारायण धीवर,खोरवा पटेल,सिंधु,धनेश,नरेंद्र सिंह सिदार,फिरत सिंह,परदेशी केंवट,राधेश्याम केशरवानी,ताराचंद वैष्णव,सौंखी पटेल,एकांश पटेल (एंटीकरप्शन न्यूज़ जिला ब्योरो चीप ) सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे! अखण्ड नवधा रामायण का समापन यज्ञ हवन एवं पूर्णाहुति व सहस्त्रधारा के साथ हुआ!*


0 टिप्पणियाँ