*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*(छात्र - छात्राओं में रही भारी उत्साह)*
रिपोर्टर जितेंद्र तिवारी दूर्गा डडसेना न्यूज बिर्रा प्रेस क्लब
*जांजगीर-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिकविद्यालय करनौद जिला जांजगीर चाम्पा में वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,जिसमें मुख्य अतिथि श्री गगन जयपुरिया (जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15),अध्यक्षता रोहित पटेल,विशिष्ट अतिथि राथबाई बावा राम जायसवाल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह)भाई विकास तिवारी (जनपद सदस्य करनौद)रोकम यादव (सरपंच करनौद)गंगा राम जांगड़े (सरपंच नकटीडीह)महेंद्र महिपाल(जनपद सदस्य नकटीडीह) सोनू जयसवाल, पवन केसरवानी,रोहित पटेल, शैलेंद्र डड़सेना,नोमन तिवारी,कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा दायिनी एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया!इसके पश्चात स्वागत भाषण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया! स्वागत में बाहर से आये हुए मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता फूलमाला और कपडा नारियल देकर उस सभी आये हुए अतिथि का स्वागत अभिवादन किया!इसके बाद भाषण में श्री गगन जयपुरिया (जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15) रोकम यादव सरपंच करनौद सहित अतिथियों ने उद्बोधन कर विद्यार्थियों को बताया कि यह सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय जो जिला में हमेशा से ही अग्रणी विद्यालय है यहाँ पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं हमेशा एक बड़े लक्ष्य को प्राप्त करता है ,यहाँ पढाई के साथ अच्छे ब्यवहार वाले होते है साथ बच्चे में और साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं ओ अपना पढ़ाई मन लगाकर ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें!ऐसा कहकर सभी को निरंतर आगे बढ़ने के लिए निर्देश दिए! इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिससे सभी छात्रों में काफी उत्साह नजर आए! कार्यक्रम का संचालन भगवती महाराज भागीरती पांडेय,दुर्गा प्रसाद डड़सेना आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर करनौद एवं पत्रकार ,राजेश दुबे जी के द्वारा किया गया!इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के राजेश कुमार दुबे प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर करनौद, राजेश कुमार पटेल,दुर्गा प्रसाद डड़सेना,आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर करनौद,शिवचरण यादव,टीकाराम यादव,रामेश्वर प्रसाद कुम्हार,मनोज कुमार पटेल,कौशल विश्वकर्मा,विद्यालय के आचार्या ममता साहू,मोनिका आदित्य,शारदा चन्द्रा, ललिता जलतारे, लक्ष्मीनारायण डड़सेना,बाल मुकुंद ,किरीट डड़सेना,गेंद राम डड़सेना,धन साय जलतारे,ओम देवांगन,शिव डड़सेना,रामप्रसाद,डोरीलाल डड़सेना,ग्राम के महिला पुरुष,एवं गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में विद्यार्थीगण सहित बाहरी अतिथिगण उपस्थित थे!*


0 टिप्पणियाँ