Music

BRACKING

Loading...

इस वक्त की बड़ी खबर पीएम मोदी की घोषणा, आज रात 12:00 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन


नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं, एक हफ्ते के अंदर ये उनका दूसरा संबोधन है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और उसके बचाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि मैं आज एक बार फिर कोरोना वैश्विक महामारी पर आपके बीच आया हूं। 22 मार्च को जो हमने संकल्प लिया था जनता कर्फ्यू का उसे सबने सहयोग दिया। एक दिन के जनता कर्फ्यू में सबने दिखा दिया कि जब कोई संकट आता है तो हम भारतीय कैसे उसका मिलकर मुकाबला करते हैं। आप सब प्रशंसा के पात्र हैं। कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों के बावजूद अन्य कई देशों में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है। सभी विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ने का एकमात्र विकल्प है।  सोशल डिस्टेंसिंग मतलब एक दूसरे से दूर रहना। पिछली बार मैेंने कहा था मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने आय़ा हूं, वो है

देश में 21 दिन का लॉकडाउन। इसके साथ ही केंद्र ने केंद्र सरकार ने आज स्वास्थ्य सेवाएं के लिये 15 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ मरीजों के लिये नहीं, हम सभी के लिये हैं। ये प्रधानमंत्री मोदी के लिये भी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो ये लापरवाही हम सबको बड़ी मुसीबत में झोंक देगी। अगर ये लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, और ये कीमत कितनी बड़ी होगी इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं। देश आज एक महत्वपू्र्ण निर्णय करने जा रहा है ये एक तरह से कर्फ्यू ही है, देश के हर राज्य में , हर जिले में हर शहर में लॉकडाउन निश्चित रूप से इसकी कीमत अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ेगी। लेकिन अभी हमारी, केंद्र सरकार की, राज्य सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक का जीवन बचाना है। इसीलिये मेरी आप सबसे अपील है कि आप इस समय देश में जहां है वहीं रहे। देश में 21 दिन, तीन सप्ताह का लॉकडाउन रहेगा। पीएम मोदी ने कोरोना को परिभाषित कुछ इस तरह किया। को- कोई, रो- रोड, ना- पर ना निकले। वहीं पीएम मोदी ने कोरोना के लक्षण दिखने में कई दिन लग जाते हैं,इस दौरान वो जाने अनजाने कई लोगों को संक्रमित कर देता है वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन का आंकड़ा बहुत महत्वपूर्ण है, दुनिया में पहले 1 लाख तक मरीजों का आंकड़ा पहुंचने में 68 दिन लगे, लेकिन इसके बाद अगले 1 लाख लोगों के संक्रमण फैलने में सिर्फ 11 दिन लगे और इसके तीन लाख होने में सिर्फ दिन लगे। इटली,अमेरिका जैसे देशों में बीमारी फैल रही है। इटली,अमेरिका जैसे देशों में बीमारी फैल रही है। इन देशों ने लॉकडाउन का पालन किया और तभी इससे बाहर निकलने में सफल हो पा रहे हैं। हमारे पास भी सिर्फ और सिर्फ यही एक मार्ग है कोरोना महामारी से बचने का, हमें हर स्थिति में घर पर रहना है, पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। हमें घर की लक्ष्मण रेखा नहीं पार करना है। हमें ये संक्रमण रोकना है, इसके फैलने की चेन रोकना है। भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेगे कि इस महामारी के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं। ये समय कदम कदम पर संयम बरतने का है आपको याद रखना है, जान है तो जहान है।
वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है, जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है अपना वचन निभाना है मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप घरों में रहकर उनका सोचिये जो अपना कर्तव्य निभाने के लिये अपनी जान खतरे में डालकर आपके लिये काम कर रहे हैं। डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर, सफाई कर्मचारियों का सोचिये और उनके लिये प्रार्थना कीजिये आपको सही जानकारी देने के लिये 24 घंटे काम कर रहे मीडियाकर्मियों, पत्रकारों के बारे में भी सोचिये आप अपने आसपास के पुलिसकर्मियों के बारे में सोचिये। जो अपने कर्तव्य के लिये दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिये केंद्र और राज्य सरकारे काम कर रही है। किसी को परेशानी न हो, सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बनी रहे। इसके लिये उपाय किये गए हैं और आगे भी किये जाएंगे। ये समय गरीब तबके के लिये और मुसीबत लेकर आई है। गरीबों की मदद के लिये सरकार के साथ कई संस्थाएं और लोग साथ आ रहे हैं। जीवन जीने के लिये जो जरूरी है, उसके लिये सारे प्रयासों के साथ ही जो जरूरी है उसे सर्वोंच्च प्राथमिकता देनी ही पड़ेगी। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिये निरंतर फैसले ले रही है केंद्र सरकार ने आज स्वास्थ्य सेवाएं के लिये 15 हज़ार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
पीएम मोदी ने कहा है कि ये ध्यान रखिये कि ऐसे समय में जाने अनजाने अफवाहें भी ज़ोर पकड़ती है। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचे।इस बीमारी में बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई भी दवा न लें मेरा विश्वास है कि आप इस समय सरकार के , स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें 21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है। लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिये हमारे पास यही एकमात्र महत्वपूर्ण रास्ता है। कोरोना वायरस का संक्रमण चेन तोड़ने के लिये 21 दिन का सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, ये नहीं किया तो 21 साल पीछे चले जाएंगे। ये बार आपके परिवार के सदस्य के नाते कह रहा हूं, इसलिये बाहर निकलना क्या होता है ये 21 दिन के लिये भूल जाइये। आप अपना ध्यान रखिये, अपनों का ध्यान रखियें और कानून-नियमों का पालन करते हुए, पूरी तरह संयम बरतते हुए इस बीमारी से जीतने के लिये सहयोग कीजिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ