Music

BRACKING

Loading...

भोपाल: कक्षा 4 के अपहृत बालक का शव झाडियों में मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप |

 

भोपाल। शाहजहानाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के संजय नगर से 6 दिन पहले किडनैप किए गए कक्षा 4 के बालक की लाश मिली है। बालक के शव पर केवल शर्ट थी। उसका पेंट और जूते दूर रखे हुए थे। बालक का अंग वस्त्र भी उतरा हुआ था। बालक के परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उनका बच्चा जिंदा होता। पुलिस का कहना है कि शव काफी पुराना है। हत्यारे की तलाश की जा रही है। 
संजय नगर पहाड़िया निवासी परमानंद कनर्जे का सबसे छोटा बेटा पवन उर्फ पुष्पेंद्र चौथी का छात्र था। चाचा विजय ने बताया कि 22 फरवरी को पवन सुबह साढ़े 11 बजे खेलने जाने का कहकर घर से निकला। घर से एक किमी दूर रहने वाले परिचित लालू के घर गया। काफी देर तक घर नहीं लौटा तो शाम 6 बजे उसकी मां रिंकी लालू के घर गई। सवाल किया तो उसकी मां ने कहा कि पवन उनके घर नहीं आया। रात एक बजे तक तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने शाहजहांनाबाद थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। पुलिस के साथ परिजन दोबारा लालू के घर पहुंचे। तब उसने कहा कि पवन को मैंने दो बजे घर भेज दिया था। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ