Music

BRACKING

Loading...

आरती थाल सजाओ में रंजिता चंद्रा ने मारी भाजी


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(डभराखुर्द नवधा मंडली में आयोजित प्रतियोगिता)*

*✍बिर्रा-दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर डभराखुर्द में आयोजित अखंड नवधा रामायण में पंचम दिवस सायंकालीन आरती समय में आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राम दरबार में अनेक बालिकाओं ने आरती थाल सजाकर पहुंची। निर्णायक मंडल में सरपंच श्रीमती रामकली रमेश पटेल व महिलाओं ने कु.रंजीता चंद्रा की आरती थाल को सर्वाधिक अंक देते हुए प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।द्वितीय सिमरन केंवट, तृतीय याशिका पटेल, चतुर्थ दीप्ती पटेल को चंपकलाल पटेल द्वारा नगद राशि प्रदान किया गया।साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।इस अवसर पर आचार्य श्री जितेन्द्र तिवारी ने सभी की सराहना की। आयोजन को सफल बनाने अखंड नवधा रामायण समीति डभराखुर्द के पदाधिकारियों और ग्रामवासियों का विरोध योगदान रहा।आज सायंकालीन समय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ