Music

BRACKING

Loading...

शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा देखिए वीडियो





सीहोर।. शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि हम सर्वोच्य न्यालालय का सम्मान करते है। जो फैसला विधानसभा में होना है वो विधानसभा में होगा और जो फैसला न्यालालय में होना है वो न्यालालय में होगा पर हम सड़को पर भी जवाब देना जानती है। लेकिन हम न्यालालय का सम्मान करते है सत्य की विजय होगी जो लोग पुतले जला रहे है वो बोखला रहे है। दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी उसे कोर्ट ने खरिज कर दिया अब दिग्विजय सिंह मांन न मान में तेरा मेहमान वाला व्यवहार कर रहे है।अगर मैं चाहता तो पहले ही मुख्यमंत्री (CM) बन जाता। लोग आ रहे थे संपर्क कर रहे थे पर हमाने कहा नही आपके पास सीट ज्यादा है आप बनाओ बागी विधायक वीडियो जारी कर रहे है कोई भी बंधक नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ