Music

BRACKING

Loading...

प्रणाम करने से प्रमाण बदल जाता है-पं.विनोद दुबे


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(देवरहा में श्रीमद्भागवत कथा में जूठ रही भीड)*

*✍बिर्रा-समीपस्थ ग्राम पंचायत देवरहा में युवा संगवारी भागवत सत्संग ग्रुप एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ जूट रहीं हैं।दोपहर 2 बजे से राधे कृपा तक श्रीमद्भागवत भक्ति की धारा बह रही है। व्यासपीठ से सभी भक्तजनों का स्वागत किया जा रहा है। कथावाचक पं.विनोद कुमार दुबे ने कहा कि सम्मान देने और प्रणाम करने से प्रमाण बदल जाता है।भक्त ध्रुव की तपस्या से भगवान स्वयं प्रकट हो गए और भक्त ध्रुव को वरदान दिया कि तु्म्हारी भक्ति से मैं बेहद प्रसन्न हूं जाओ तुम सदैव चमकते रहो।आज भी ध्रुव तारा आसमान में चमकते नजर आता है। उन्होंने गुरू की महिमा का विस्तार से वर्णन किया और कहा कि गुरु धर्मात्मा हो तो शिष्य को दशांक फल की प्राप्ति होती है।कथा में श्रीराम और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आकर्षक झांकी के साथ दर्शन कराया।आज कथा श्रवण करने मुख्य यजमान कन्हैयालाल-श्रीमती खेमबाई पटेल, संतोष-श्रीमती लक्ष्मीन पटेल,धजाराम-श्रीमती अनंदमति पटेल, आचार्य पं.विरेन्द्र दुबे, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, रामनारायण थवाईत,श्रवणकुमार कश्यप, जनपद सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू, लखनलाल देवांगन, रामकुमार, गोर्वधन,सम्मेलाल यादव,तेरसराम, अभिराम कश्यप, नंदलाल श्रीवास,बुद्धेश्वर कश्यप, छोटेलाल पटेल,शुभम थवाईत, गाडाराय साहू,भूषण पटेल,भगत, मनहरणलाल, दीनदयाल,उत्तम,टीकाराम, ईश्वर, डालेश्वर, गोविंद,सरवन साहू,राजू,कमल, आशीष, रघुनाथ, रामायण लाल,मनोज,रूपलाल, ओमप्रकाश,भीषम, हीरालाल,बुद्देश्वर, मुकेश,जोहन,नवधा, लंकेश्वर, अमृतलाल, दिलीप, तुलसीराम,दीपक, पितांबर, गंगाराम, मोहनलाल पटेल सहित युवा भागवत संत्संग आयोजनकर्ता उपस्थित थे।कथा के छठे दिन गुरूवार को श्री कृष्ण-रूख्मणी विवाहोत्सव आकर्षक झांकी के साथ मनाया जाएगा। संगीत से सभी श्रद्धालु  मंत्रमुग्ध होकर झुमने मजबूर हो जाते हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ