Music

BRACKING

Loading...

बोरईडीह(सारंगढ़) में श्रीमद् भागवत भक्ति की बह रही धारा*


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(कथावचिका पूज्या पूजा किशोरी के मुखारविंद से)*

*✍सारंगढ़-सारंगढ तहसील अंतर्गत ग्राम बोरईडीह में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन १ मार्च से 7 मार्च तक किया जा रहा है।कथावाचिका पूज्या पूजा किशोरी जी है। उन्होंने श्री राम-श्री कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर झांकी के साथ चित्ररत किया।कथा के चतुर्थ दिवस नंदोत्सव में सभी श्रद्धलु नंद के घर आनंद आयो .....संगीत पर झुमते रहे। प्रतिदिन कथा का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है।आयोजन को लेकर सरपंच ईश्वर पटेल, मदनमोहन पटेल सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में जूटे हुए हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ