Music

BRACKING

Loading...

कोरोना को हराना हर भारतीयों की जिम्मेदारी----एस.एल. यादव


*(प्रधानपाठक सम्मेलाल यादव एवं श्रीमती रत्नादेवी यादव ने अपने शादी के 25 सालगिरह पर की कामना)*

  *बिर्रा--माँ शारदा विद्या मंदिर बिर्रा के प्रधानपाठक  सम्मेलाल यादव एवं श्रीमती रत्नादेवी यादव ने अपनी शादी की 25 वी वर्षगांठ (सिल्वर जुबली) पर एक संकल्प व विश्वास के साथ  हर एक भारतीयों से अपिल करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं है. बल्कि हम सब भारतीयों को एकजुट होकर इस महामारी को हराने में बराबर से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी! हर ब्यक्ति की कोई न कोई जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण भूमिका है अगर हम सब यह ठान ले कि जो कुछ करना है.वह सरकार को करना है. अस्पतालों और डाक्टर को करना है. पुलिस और प्रशासन को करना है. तो यकीन मानिए हम कोरोना के विरुद्ध लड़ाई हार जाएगे! अगर हमें कोरोना को हराने है तो हमें भी स्वयं को एक सिपाही मानना होगा! हम जहाँ भी है और जैसे भी है हमें वही अपनी भूमिका निभानी होगी।इस अवसर पर अपने चारों बेटियों के साथ मां चंडी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर-परिवार के साथ सादे समारोह में अपनी शादी की सालगिरह मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ