Music

BRACKING

Loading...

7 एवं 8 मई को इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा shivpuri news


शिवपुरी,
33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. भेड़फार्म एवं वाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. सिटी फीडर पर 7 मई तथा 11 के.व्ही. विष्णु मंदिर एवं भेड़फार्म फीडर पर 8 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
  11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर के बंद रहने से 7 एवं 8 मई को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास, मास्टर कालोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री माधव नगर, गणेश कालोनी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसी प्रकार प्रातः 8 बजे दोपहर 1 बजे तक 7 मई को सिटी फीडर के बंद रहने से नरेन्द्र नगर, शिवानगर, सिद्धेश्वर, माधवचैक, महावीर नगर, ठण्डी सड़क क्षेत्र तथा 8 मई को विष्णु मंदिर फीडर के बंद रहने से फक्कड़ कालोनी, सिद्धेश्वर, विष्णुमंदिर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ