Music

BRACKING

Loading...

आत्महत्या करने से पहले छात्र ने लिखा सुसाइड नोट, बोला मेरे साथ मारपीट कर यूरीन पिलाई और ये


शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम बगरा साजौर में रहने वाले एक युवक ने दोपहर को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने सुसाइड नोट व मोबाइल में एक वीडियो मरने से पहले बनाई है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट व वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्प्रेरण का केस दर्ज कर लिया है।
बगरा साजौर निवासी विकास (19) पुत्र सुशील शर्मा, जो कि बीएससी का छात्र था, उसने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। विकास ने एक सुसाइड नोट व वीडियो छोड़ा है, जिसमें उसने बताया कि वह बीते रोज हैडपंप पर पानी भरने गया था। वहां पर मौजूद मनोज कोली, प्रियंका कोली व तारावती कोली का बर्तनों पर पानी उचटने को लेकर उससे विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। मनोज ने मेरे ही लोटे में यूरीन कर जबरन मुझको पिला दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जिस पर से मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने सुसाइड नोट व वीडियो को जब्त कर तीनों आरोपियों मनोज, प्रियंका व तारावती कोली के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यहां बता दें कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद भी चल रहा है, जिसमें कुछ महीनों पूर्व विकास के रिश्तेदारों ने कोली परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले को भी उसी पुराने विवाद से जोड़ कर चल रही है, जबकि सुसाइड नोट में घटना का जो उल्लेख है उसके कोई प्रमाण नहीं मिले है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ