प्रवासियों की पीडा कम करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बना सहायक |
पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर खाद्य साम्रगी व पानी का किया वितरण |
गुना | 21-मई-2020 |
‘‘परहित सरस धर्म नहीं भाई, पर पीडा सम नहीं अधमाई'''''''''''''''''''''''''''''''' पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना भी अन्य राज्यों से अपने ग्रह नगर लौट रहे प्रवासी लोगों की पीडा कम करने में सहायक बना। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में नालसा (आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा) योजना के अंतर्गत प्रवासीजनों की सहायता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा कुसुमौदा टोल नाके पर दिनांक 17 से 21 मई 2020 तक पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर लगभग 2200 प्रवासी नागरिकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा सूखी खाद्य सामग्री एवं पर्याप्त मात्रा में पानी वितरित किया गया। शिविर के आज पांचवे दिन भी गुना हाइवे से प्रस्थान कर रहे लगभग 500 प्रवासी नागरिकों को भुने चने, बिस्किट, मुरमुरा, ककड़ी, ग्लूकोस कैंडी एवं पानी बोतल का वितरण भी किया गया। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना के सचिव श्री ए.के. मिश्र के नेतृत्व में लगाए गए शिविर के समापन दिवस पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा श्री अंचल गोस्वामी, श्री राजकुमार मौर्य, श्री संजय शर्मा, श्री गोविन्द शर्मा, श्री ओमकार तिवारी, पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री हेमराज बैरागी सहित श्री वीरसिंह यादव ने सेवा कार्य में सहभागिता की। |
0 टिप्पणियाँ