Music

BRACKING

Loading...

सुरेश राठखेड़ा : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की दुर्दशा के लिए कमलनाथ जिम्मेदार


पोहरी - मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है| भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा  ने मध्यप्रदेश की दुर्दशा के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया है| भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि ,वर्तमान में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा जनता के बीच जब भी जाती है, तो उसका आधार रहता है संगठन, नेता और सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर अंत्योदय पर किए गए काम है |उन्होंने बताया कि विधानसभा का उपचुनाव दो कारणों से महत्वपूर्ण हो गया है, कि इस में सीटों की संख्या काफी अधिक है और इसमें रिजल्ट के आधार पर आगे आने वाली सरकार की स्थिति स्पष्ट होने जा रही है| उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना तो नेताओं की कमी है, ना चेहरों की कमी है ,नारों की जरूरत नहीं है, हमारे पास धरातल पर 15 साल के पिछले तथा 4 माह के काम को लेकर भरपूर है| उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा धमकी दी जाती है, कि भाजपा की सरकार अल्प सरकार है इसको लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा कई माह से चुनाव के मैदान में सक्रिय है भाजपा नेता सीएम शिवराज सिंह ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सिंधिया जी, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पूरी तरह सक्रिय हैं| मुकाबले में कांग्रेसमें कमलनाथ के अलावा पार्टी में और कोई चेहरा नहीं है चुनावों में अभी तक दिग्विजय सिंह डॉक्टर गोविंद सिंह कहां है प्रदेश में पहले कांग्रेसमें जितनी टीम सक्रिय थी इसमें राहुल सिंह अरुण यादव सुरेश पचौरी अब कहां है |कांग्रेश के अंदर ही व्यापक फूटे कमलनाथ स्वयं अपना अध्यक्ष बने हैं उनके पास ही सदन का  नेता पद है वह कुछ भी नहीं छोड़ रहे हैं,उन्होंने  बोला कि मध्यप्रदेश की दुर्दशा के लिए कमलनाथ जिम्मेदार थे 14 माह सरकार की असफलता के लिए भी कमलनाथ जिम्मेदार थे अब चुनावों में जो दुर्दशा होगी उसके लिए भी कमलनाथ जिम्मेदार होंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ