Music

BRACKING

Loading...

इंस्टाग्राम आइडी मांगी, युवती को पीटा, तलवार से काटने की धमकी



 इंदौर।  श्रीकृष्णा पैराडाइज कॉलोनी में 25 वर्षीय युवती के साथ रचित सक्सेना ने मारपीट कर दी। वह उससे इंस्टाग्राम आइडी मांग रहा था। युवती का आरोप है कि रचित घर के चक्कर काट कर परेशान करता था। उसकी मां भी उसकी मदद करती थी।

राऊ थाना पुलिस ने शनिवार रात रचित के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीआइ नरेंद्र रघुवंशी के मुताबिक पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना पहुंच कर बताया रचित घर के समीप ही रहता है। जब भी वह घर से बाहर जाती आरोपित बाइक लेकर उसका पीछा करने लग जाता था। उससे इंस्टाग्राम आइडी मांग करने लगता था। जब थाना में शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपित ने उससे कहा वह बदनाम कर देगा। उसकी मां ने भी आरोपित का पक्ष लिया। पीड़िता के भाई ने विरोध किया तो आरोपित तलवार लेकर काटने की धमकी देने लगा।

चार लड़कियों का अपहरण,परिचितों पर शक

पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न थानों में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के अपहरण के अलग अलग प्रकरण दर्ज किए है। परिजनों का आरोप है लड़कियों को परिचितों द्वारा ही अगवा किया गया है। पुलिस के मुताबिक लड़कियां कृष्णबाग कॉलोनी,सबरीनगर,भावनानगर और सिमरोल से लापता हुई है। पुलिस के मुताबिक दो लड़कियों के संबंध में जानकारी मिल चुकी है। दोनों परिचित युवकों से संपर्क में थी और उनके साथ भी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के कारण अपहरण का प्रकरण दर्ज करना पड़ा है। भावनानगर निवासी 14 वर्षीय किशोरी के संबंध में जानकारी नहीं मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ