Music

BRACKING

Loading...

सट्टा खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 17850 रू की नगदी की जप्त




शिवपुरी - थाना प्रभारी फिजिकल उनि. अंकित उपाध्याय को सुभाष कोलोनी में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी फिजिकल पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर सुभाष कोलोनी शिवपुरी के पास से दो आरोपियों को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 17850 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि. अंकित उपाध्याय, सउनि गौरीशंकर शर्मा एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ