शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक साथियों व विद्यार्थीयों में नवाचार के क्षेत्र में निखार लाने साप्ताहिक कार्यशाला *शिकसा वेस्ट से बेस्ट कार्यशाला* (कबाड़ से जुगाड़) का आयोजन प्रति शनिवार को किया जा रहा है ।
*कार्यशाला के लिये लिंक*
https://meetingsapac33.webex.com/join/pr1768248022
*शिकसा वेस्ट से बेस्ट कार्यशाला* ( कबाड़ से जुगाड़ )
*सप्ताह* - क्रमांक - 11
*दिनांक* - 20 .03. 2021
*दिन* - शनिवार रात *8:00*
*कार्यशाला के प्रतिभागी शिक्षक*
*(01)* *श्रीमती चन्द्रकिरण सोनी* - स.शिक्षक शास.प्राथमिक शाला खोखरा नवागांव जांजगीर
*(02)* *श्री शिव कुमार बंजारे*
सहायक शिक्षक- शासकीय प्राथमिक शाला झिरिया खुर्द पंडरिया कबीरधाम
*(03)* *श्रीमती श्वेता सोनी* -स.शिक्षक शास. प्राथमिक शाला महुआपारा बैकुठपुर कोरिया
*(04)* *श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव*- शिक्षक शास.पूर्व माध्यमिक शाला खोंगापानी कोरिया
*कार्यशाला प्रभारी व संचालन* *सुश्री चानी ऐरी* - शिक्षक शास.पूर्व माध्यमिक शाला पंधी मस्तूरी बिलासपुर 9425536530
*टीप* *जो शिक्षक व छात्र यदि कोई भी कबाड़ से जुगाड़ से कोई सामान तैयार किया है और लोगों को बताना चाहते हैं तो अपना नाम लिखवा सकते है और आपकी बारी आने पर आप आन लाईन प्रस्तुति कर पायेंगे* ।
इस कार्यशाला में आप उपस्थित होकर नवाचार के क्षेत्र में निखार लाये साथ ही *कार्यशाला में जो अपना योगदान देना चाहते हैं वो संपर्क कर सहयोग कर सकते हैं* ।
*विनीत*-
*डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस"*
संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़
9981763747 # 7067370013
0 टिप्पणियाँ