Music

BRACKING

Loading...

कोरोना संकट में अग्रणी भूमिका वाले एनपीएस कर्मचारियों को 50 लाख बीमा कवर व पुरानी पेंशन देने की मांग-शिक्षक उमेश दुबे


बिर्रा:- आज प्रदेश में कोरोना संकट से निपटने के लिए अग्रणी भूमिका में देश सेवा राज्य सेवा में समर्पित लाखों एनपीएस कर्मचारियों  दिन-रात अपना योगदान दे रहे हैं। इस कोरोना महामारी संकट में सभी संक्रमण पीड़ितों की सेवा पूर्ण समर्पण भाव से अपनी नैतिक ड्यूटी का शानदार रूप से निर्वहन कर रहे हैं. इस स्थिति में जहां आज इस संकट के समय आम आदमी अस्पताल का नाम लेने को भी तैयार नहीं है, वहीं इस महामारी में लाखों एनपीएस कर्मचारियों ने बिना अपनी जान की परवाह किए सच्चे मनोयोग से कोरोना को देश प्रदेश से खत्म करने का काम कर रहे हैं
*
*राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, सहसंयोजक बसंत चतुर्वेदी, सीता मिलन, जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह, सहसंयोजक बोधीराम साहू,विजय प्रधान,माखन राठौर, विकेश केशरवानी, आशिष,दीपक यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को गम्भीरता से इस पर विचार करना चाहिए और देश की लाखों  एनपीएस कर्मचारियों को 50लाख बीमा कवर व  पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए. असली हक दार पुरानी पेंशन के यही कोरोना योद्दा हैं. इस बात को केंद्र व राज्य सरकार को समझना चाहिए
*संयुक्त मोर्चा के जिला सह-संयोजक उमेश कुमार दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के  लाखों एन पी एस कर्मचारी सहित देश के साठ लाख एनपीएस कर्मचारियों के हित के लिए हर पटल से  उठाई जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ