Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बीईओ बम्हनीडीह के पहल पर सहयोग करने आये सामने*

 शिक्षा विभाग बम्हनीडीह द्वारा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए जीवन रक्षक आक्सी फ्लो मीटर सहित दिया गया जरूरी मेडिकल कीट*



*एसडीएम साहब चाम्पा श्री सुभाष सिंह राज जी को दिए आक्सीफ्लो मीटर सहित जरूरी सामान*



बिर्रा /जांजगीर-चांपा:-कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, सभी अपने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने प्रयासरत है, लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है इसी क्रम में कोविड संक्रमण के बचाव हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बम्हनीडीह द्वारा बम्हनीडीह ब्लाक के शिक्षकों से आर्थिक सहयोग करने   बसंत चतुर्वेदी,  माखन राठौर, उमेश कुमार दुबे, विकेश केशरवानी, विनोद राठौर, भाष्कर यादव, धनेश्वर देवांगन, नवधा चन्द्रा, धरम दास मानिकपुरी, कौशल साहू,  उमेश तेम्बूलकर, गोपाल जयसवाल, रामकृपाल  डडसेना, जगेन्द्र वस्त्रकार, डीलेश्वर डडसेना, ईश्वर राठौर, बाबूलाल कश्यप, शिव पटेल, रामलाल डडसेना, उत्तम साहू  शरद चतुर्वेदी, दिलीप पांडेय, भुषण देवांगन, टिकैत राम सूर्यवंशी, ताराचंद अग्रवाल, जीवन राठौर, सुनील राठौर, रविशंकर कुंभकार, देव कुमार चन्द्रा, गणेश दास वैष्णव,  विरेन्द्र दुबे, योगेश सोनी, खिरेन्द्र यादव, अनिल राठौर, छबि कौशिक, भीम राठौर, ओंकार सिंह पैकरा, ईश्वर जायसवाल, कमलेश गुप्ता,  भुपेंद्र कुमार कश्यप, संजय यादव, भरत लाल कश्यप, पंचराम कश्यप, धनीराम पटेल, शिवकुमार कवंर,  रामजीलाल बघेल, झूल सिंह कवंर, सम्मे सिंह कवंर, केजुलाल उरांव, पंचराम उरांव, रामनारायण कवंर, दिलेश्वर आजाद, देव सिंह कंवर, रतन लाल भैना, अशोक देवांगन, भुनेश्वर सिंह कवंर, राम किशन खरे, डोलनारायण राठिया, उदिता सिंह सिसोदिया, कल्पना चौहान, कविता महंत, सरिता चौहान, मंजुलता साहू, मालती राठौर, शशिकिरण चौबे आदि ने अपील किया था ताकि जरूरतमंदो को बम्हनीडीह ब्लाक के कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।

बीईओ साहब के अपील पर बम्हनीडीह ब्लाक के सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने सहयोग राशि दिया। जिससे कुल एक लाख 90 हजार राशि एकत्रित हुआ है, जिसमे से 88 हजार रुपए का सहयोग छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा दिया गया है।

दिनांक 19 मई 2021 को प्रथम दौर का सहयोग एसडीएम ऑफिस में शिक्षा विभाग बम्हनीडीह की ओर से बीईओ श्री के के बंजारे, एबीईओ श्री हिमांशु मिश्रा,की उपस्थिति में जिसमे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बसंत चतुर्वेदी, बम्हनीडीह ब्लाक मीडिया प्रभारी श्री शिवकुमार पटेल, द्वारा आक्सी फ्लो मीटर 15 नग, प्लस आक्सिमिटर 5 नग, नेबुलाइजर 8 नग, इंफारेड 5 नग, फेस मास्क 400 नग, सफारी मास्क 40 नग, मास्क सिंगल 50 नग, सर्जिकल ग्लोब 50 नग, आक्सी सेट एडल्ट 5 नग, हेंड वास 250 ml 10 नग, डिस्कोकेप 4 नग, फ्लेक्सी मास्क एडल्ट 5 नग, सेनेटाइजर 5 बोतल सहित मेडिकल कीट एसडीएम साहब चाम्पा श्री सुभाष सिंह राज जी को दिए तथा कोविड हॉस्पिटल कालेज चाम्पा जाकर सभी मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया। उपरोक्त सभी सामग्री कोविड सेंटर कालेज चाम्पा में भर्ती  मरीजों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

शेष राशि का पुनः जरूरी मेडिकल सामान के लिए दिया जाएगा।

एसडीएम साहब चांपा श्री सुभाष सिंह राज,बीईओ श्री के.के.बंजारे,एबीईओ श्री हिमांशु मिश्रा जी ने आर्थिक सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ