Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मालखरौदा के आह्वान पर कोविड केयर कमेटी को सुविधायुक्त अस्पताल हेतु शिक्षकों ने किया आर्थिक सहयोग*

 


बिर्रा/ जांजगीर-चांपा:-शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में अस्थायी कोविड अस्पताल में सुविधा बढ़ाने चंद्रपुर *विधायक माननीय रामकुमार यादव जी* के सरंक्षण में एक कमेटी बनाई गई है l जिनके माध्यम से अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाने नागरिकों से सहयोग की अपील की गई | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने अपने शिक्षक साथियों से अपील कर राशि इकट्ठा कर आज कोविड केयर कमेटी के *संरक्षक माननीय विधायक रामकुमार यादव जी*,कमेटी के सदस्यों राहुल पाण्डे जी तहसीलदार,डॉ. रविन्द्र  सिदार सर बी. एम. ओ.,राकेश द्विवेदी एस. डी. ओ.,जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, लालू गबेल ,लोकेश चन्द्रा, ज्योतिष गर्ग,लकेश्वर श्याम,प्रमोद गबेल,अरुण महिलाने,रूपेश गबेल,शेखर गबेल एवं सदस्यों की उपस्थिति में कमेटी के सचिव एस. एस. पोयाम सी. ई. ओ. जनपद पंचायत मालखरौदा को ₹ 1,58,912 /- ( *रुपये एक लाख अट्ठावन हजार नौ सौ बारह मात्र*) नगद सौपा गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव विकास तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुर्रे , ब्लॉक सचिव छतराम कर्ष,ब्लॉक संयोजक उमेद यादव,जिला पदाधिकारी चित्रसेन दिनेश, विजय पाण्डे, सहादुर सुमन,उपाध्यक्ष युगल सुमन,मनोज जोशी सदस्यगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ