शिवपुरी तहसील के दर्रोन गांव में एक दबंग ने आदिवासी के खेत पर कब्जा करने के साथ सरकारी रास्ता भी जोत लिया था। प्रशासन ने सीमांकन कराकर मुड्डी गढ़वा दी, लेकिन दबंग ने सोमवार को मुड्डी को ही उखाड़कर फेंक दिया है। प्रशासनिक अधिकारी के आदेश पर सीमांकन हुआ, लेकिन उस आदेश को ही मानने के लिए राजी नहीं है।
पीड़ित राजेंद्र सिंह ने सिरसौद थाने में शिकायत की है कि ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा रहा था। तभी भरत रावत अपने भाई महेश के संग आ गया। मुड्डी उखाड़कर फेंक दी और मेरा रास्ता रोककर मारपीट पर उतारू हो गया।
राजेंद्र का कहना है कि दाेनों भाइयों ने जाति सूचक गालियां देकर अपमानित किया है। जान से मारने तक की धमकी दे दी। वहीं इस मामले में एसडीएम अरविंद वाजपेयी का कहना है कि सीमांकन की मुड्डी उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
0 टिप्पणियाँ