Music

BRACKING

Loading...

सुरेश को 279 मतों से हराकर शैलेन्द्र बने अध्यक्ष, सिकरवार ने उपाध्यक्ष, पंकज ने सचिव तो ओपी ने कोषाध्यक्ष पद पर दर्ज की जीत

 


शिवपुरी बार काउंसिल के लिए मंगलवार को हुए मतदान के उपरांत आज मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ। करीब छह घंटे तक हुई गिनती के बाद शाम पांच बजे विजेताओं की घोषणा की गई। अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र समाधिया व सुरेश धाकड़ के बीच मुकाबला था। शैलेन्द्र ने पहले ही राउंड से बढ़त बनाना शुरू किया और वोटों की गिनती खत्म होने तक वह सुरेश धाकड़ से 279 मतों से आगे थे।

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिकरवार व राजीव शर्मा के बीच मुकाबला था जिसमें जितेंद्र सिकरवार ने जीत हासिल की। सचिव पद के लिए पंकज आहूजा व भरत ओझा के बीच हुए मुकाबले में पंकज ने जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश शर्मा व गोपाल व्यास के बीच हुई कांटे की टक्कर में ओपी ने बाजी मार ली।

आंकड़ों की जुबानी, वोटों की कहानी

अध्यक्ष-

शैलेंद्र समाधिया 416

सुरेश धाकड़ 137

निरस्त 10

279 से जीते

उपाध्यक्ष-

सिकरवार 388

राजीव शर्मा 128

निरस्त 47

260 से जीते

सचिव-

पंकज आहूजा 319

भरत ओझा 216

निरस्त 28

103 से जीते

कोषाध्यक्ष-

ओपी भार्गव 208

गोपाल व्यास 203

सनजय शर्मा 131

निरस्त हुए 21

5 वोट से जीते

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ