Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में आज नाचबो-नचाबो महासंग्राम डांस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से पहुंच रहे डांसर


बिर्रा- नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा (घनवापारा) बिर्रा में आज सोमवार 22 नवंबर को नाचबो नचाबो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर दस विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 11001 रु. श्रीमती शशि बाई नंदलाल चौहान द्वारा (सरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा) , द्वितीय पुरुस्कार 8001 रु.नमेंद्र सिंह (अधिवक्ता छग.बिलासपुर हाईकोर्ट) द्वारा, तृतीय पुरूस्कार 7001 रु. मणिलाल कश्यप (मंडी अध्यक्ष बिर्रा) द्वारा,चतुर्थ पुरस्कार 5001 रु. पीलीबाई एकादशिया साहू (जनपद पंचायत सदस्य सभापति महिला एवं बालविकास) द्वारा,पंचम पुरुस्कार 4001रु. शकुंतला मेडिकल बिर्रा द्वारा, षष्ठम पुरुस्कार 3001 रु. तोमेश चश्मा घर एवं जनरल स्टोर्स बिर्रा द्वारा,सप्तम पुरुस्कार  2001 रु. सम्मे लाल धीवर (चाट सेंटर बिर्रा) द्वारा, अष्टम पुरुस्कार 1001 रु. दीपक वस्त्रालय बिर्रा द्वारा, एवं समस्त चयनित पार्टियों को एकांश पटेल (एंटी करप्शन) न्यूज रिपोर्टर बिर्रा द्वारा चैलेंज शिल्ड प्रदान किया जाएगा ।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्रुप 451 रूपए , युगल 251 रूपए और एकल 151 रूपए शुल्क रखा गया है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच शशि नंदलाल चौहान , अधिवक्ता नमेद्र सिंह , रितेश रमण सिंह , विशिष्ट अतिथि मणी लाल कश्यप , पीली बाई , एकादशिया साहू , पार्वती देव प्रसाद साहू होंगी । आयोजन की तैयारी को लेकर संरक्षक सोमू सिंह , अध्यक्ष देवराज सिंह , उपाध्यक्ष हरि ढीमर , बुध्देश्वर कुमार , कोषाध्यक्ष हेमंत पटेल , सचिव सोनाउ ढीमर , सह सचिव राजू पटेल , राजकुमार केंवट , बबलू यादव , देव प्रसाद , ओमप्रकाश , हितेश , कलेश्वर , बूंदराम यादव , मनोज साहू आदि जुटे हुए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ