Music

BRACKING

Loading...

जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता संपन्न, जिले के 452 खिलाडियो ने वालीवाल, फुटबाल, हैण्डवाल, बास्केटबाल, कबड्डी, रस्साकसी, एवं एथलैटिक्स में लिया भाग,

 


जांजगीर-चांपा, 01 दिसंबर, 2021/ खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 30 नवम्बर को जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान‌ में किया गया।

  प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल मैदान  बी.टी.आई. मैदान एवं बास्केटबाल मैदान में किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढेवाल ने की।

     कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद श्री रामबिलास राठौर, श्री रामकुमार यादव, श्री हितेश यादव श्री वरूण पाण्डेय, श्री प्रेमलाल पाण्डेय उपस्थिति थे। मंच सचालन श्री बृजेश अग्रवाल, स्वागत भाषण जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद सिंह बैस एवं आभार प्रदर्शन श्री एस. एस. बघेल ने किया। जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में जिले के 09 विकास खण्डों से 452 खिलाड़ियों ने वालीवाल, फुटबाल, हैण्डवाल, बास्केटबाल, कबड्डी, रस्साकसी, एवं एथलैटिक्स में भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ