डाकबंगला उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर, 11 के.व्ही.मनियर, 11के.व्ही.न्यू बस स्टेण्ड फीडर तथा 33 के.व्ही. भटनावर फीडर पर 09 फरवरी को थीम रोड लाईन कार्य एवं आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
आज 11 के.व्ही. जलमंदिर फीडर के बंद रहने पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक शास्त्री नगर, जलमंदिर, मीट मार्केट, मामू पान वाली गली, भानू दुबे वाली गली एवं आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.मनियर फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक लालमाटी मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कॉलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी तथा 11 के.व्ही.न्यू बस स्टैंड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 04 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कालोनी, सिटी सेंटर, एस.पी.कोठी के पीछे के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा 33 के.व्ही. भटनावर फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 04 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ