Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पोहरी में ओजस्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रहलाद भारती ने किया उद्घाटन

 


आज पोहरी में जिला स्तरीय ओजस्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभांरभ श्री प्रहलाद भारती जी (पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा म. प्र. शासन) ने किया । शुभांरभ के अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी शैतान धाकड़ डागबर्बे, पवन बगवासा, डिग्गी बरोड़, नरेंद्र एनपुरा, रामकुमार मकलीजरा, नरोत्तम मारौरा आदि द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । प्रथम मैच सचिव -11 और पुलिस -11  के बीच टॉस कराया जिसमें सचिव11 ने बल्लेबाजी की और पुलिस 11 ने गेंदबाजी की। इस अवसर पर नरोत्तम रावत, मुकेश सरपंच बैहटा, शैलेंद्र धाकड़ (अमन पब्लिक स्कूल पोहरी), भरत धाकड़ (स्वामी विवेकानंद स्कूल पोहरी), विजय यादव , दिनेश , विपिन चकराना , अमित धाकड़ भी उपस्थिति रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ