Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : 24 मई को परमहँस आश्रम बिनेगा पर आयोजित होगा विशाल भण्डारा।

परमहँस स्वामी बज्रानंद जी महाराज की पुण्यतिथि पर 24 मई को परमहँस आश्रम बिनेगा पर आयोजित होगा विशाल भण्डारा। 

शिवपुरी। जिले के प्रख्यात धार्मिक स्थल परमहँस आश्रम बिनेगा के ब्रह्मलीन परमहँस स्वामी बज्रानंद जी महाराज की पुण्य तिथि पर परमहँस आश्रम बिनेगा पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। 

मिली जानकारी अनुसार हम आप को वता दें कि इस वार -

विगत 24-25 अप्रेल को परमहँस आश्रम बिनेगा के संत श्री पथरानंद जी महाराज की अगुवाई में लगभग 1 सेकडा भक्तों का दल दादा गुरू परमपूज्य परमहँस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के दर्शनों हेतु परमहँस आश्रम बरचर जिला सीधी पहुँचा थे। जहाँ स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज द्वारा ब्रह्मलीन स्वामी बज्रानंद जी महाराज की पुण्यतिथि पर धूमधाम से भण्डारा आयोजित करने हेतु आदेशित किया।

 भण्डारा 24 मई को प्रात काल 7 बजे ब्रह्मलीन स्वामी बज्रानंद जी महाराज की समाधी पर पूजन कर प्रारंभ होगा जो संध्या आरती शाम 7 बजे तक अनवरत चलेगा। भण्डारे के दौरान भजन पूजन एवम सत्संग का आयोजन भी आश्रम में होगा। इस दौरान शिवपुरी जिले भर के एवम जिले के बाहर तथा अन्य प्रांतों के संत महात्मा आश्रम पधारेंगे। 


परामहँस आश्रम बिनेगा के संत श्री पथरानंद जी महाराज द्वारा सभी भक्तजनों एवम् आमजनों से भण्डारे में पधारने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ