Music

BRACKING

Loading...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में सरस्वती योजनान्तर्गत नि: शुल्क सायकल


(शाउमावि बिर्रा में नि: शुल्क सायकल वितरण)

बिर्रा - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में सरस्वती योजनान्तर्गत नि: शुल्क सायकल वितरण व्याख्याता मनोज तिवारी जी की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि सरस्वती योजनान्तर्गत लाभान्वितों बालिकाओं को अब विद्यालय आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर लगभग 60 बालिकाओं को साईकल वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रतिनिधि एकादशिया साहू, प्राचार्य एफ एल साहू, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मणीलाल कश्यप, शत्रुघ्न निषाद, बिर्रा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवचंद यादव,स्वीकृति मंच प्रभारी उमेश दुबे, श्रवण कुमार थवाईत, जितेन्द्र तिवारी,व्याख्याता सनद् वर्मा,फिरतूराम पटेल,इंशानुल्ला खान, प्रधानपाठक संतोष कुमार यादव,कुंजराम यादव,ननकी राम पटेल सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ