Music

BRACKING

Loading...

MP : पुरे प्रदेश में विवाद खड़ा किया - उन दो लोगो पर FIR साकेत


 रन्नौद के खरैह में प्रीतम सिंह लोधी का भाषण का वीडियो वायरल होने से पूरे प्रदेश में विवाद खड़ा हो गया गया है। अलग-अलग थानों में एफआईआर और धमकियों भरे वीडियो सामने आने के बाद प्रीतम सिंह लोधी सोमवार को भारी भीड़ के संग पिछोर थाने पहुंचे। शिकायती आवेदन पर दो शिक्षकों के खिलाफ पिछोर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ब्राह्मण समाज के विरोध और एफआईआर दर्ज कराने के बाद प्रीतम सिंह लोधी ने अपनी गलती स्वीकार ली थी। लेकिन विरोध जारी रहने से भाजपा ने प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इस बीच लोधी समाज के लोग भी सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट डालकर प्रीतम सिंह के पक्ष में आने लगे। पिछड़ा वर्ग और भीम आर्मी भी प्रीतम लोधी के संग मैदान में उतर आई।

पिछोर में भारी भीड़ के साथ प्रीतम सिंह पहुंचे। हालात देखते हुए पुलिस भी सतर्क रही। एएसपी प्रवीण भूरिया, शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव पिछोर पहुंचे। एएसपी भूरिया को ज्ञापन सौंपा। शिवपुरी सहित पूरे प्रदेश में अशांति और अराजकता का माहौल के लिए शिक्षक साकेत पुरोहित निवासी करारखेड़ा को जिम्मेदार ठहराया।

मामले में मनीराम लोधी निवासी जराय की रिपोर्ट पर पिछोर थाना पुलिस ने शिक्षक साकेत पुरोहित और सुशील शर्मा के खिलाफ धारा 505, 153ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बुलडोजर चलाने की मांग
ज्ञापन में लिखा है कि मप्र के सागर जिले के वंडा में लोधी समाज की 11 साल की नाबालिग से अरुण मिश्रा नाम व्यक्ति ने गलत काम किया है और शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक में शासकीय हाई स्कूल गजौरा में पदस्थ शिक्षक राजेश पाठक निवासी पिछोर ने नाबालिग छात्रा से पुस्तकालय में गलत काम करने का प्रयास किया है। दोनों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ