Music

BRACKING

Loading...

MP : भारत भवन न्यास में चार सदस्यों का मनोनयन



 पद्मभूषण पण्डित विश्वमोहन भट्ट जी की अध्यक्षता में भारत भवन न्यास मंडल में चार सदस्यों का मनोनयन किया गया। डॉ. बी. वी. राजाराम (बैंगलुरु), डॉ. वामन केन्द्रे (मुम्बई), सुश्री कल्पना झोकरकर (इन्दौर), श्री राजीव वर्मा (भोपाल) को न्यासी के रूप में सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। मंत्रालय वल्लभ भवन में भारत भवन न्यास मण्डल के न्यासी के मनोनयन हेतु बैठक आयोजित की गई थीं। बैठक में प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन श्री शिव शेखर शुक्ला और संचालक श्री अदिति कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पद्मा सुब्रमण्यम, श्री मनोज जोशी, पण्डित विश्वमोहन भट्ट, श्री सी. एस. कृष्णा सेट्टी, डॉ. नागराज राव हवलदार, श्रीमती भूरीबाई, श्री विजय मनोहर तिवारी और सुश्री अद्वैता काला पूर्व से न्यासी के रूप में मनोनीत हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ