Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : अनाज मंडी पिपरसमां शिफ्ट, फिर भी पुरानी मंडी में मूंगफली की खरीदी

 


शहर से बाहर पिपरसमां के पास अनाज मंडी शिफ्ट कर दी है। इसके बावजूद शहर के अंदर मौजूद पुरानी मंडी में मूंगफली के ट्रैक्टर-ट्रॉली आने लगे हैं। यहां सब्जी व्यापारी बिना डाक के किसानों की मूंगफली खरीद रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली शहर के अंदर आने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर की पुरानी मंडी में सोमवार की सुबह 8 से 10 किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली मूंगफली लेकर पहुंच गए। सब्जी व्यापारियों ने मंडी कर्मचारियों की गैर हाजिरी में बिना डाक के मूंगफली खरीद ली।

यही नहीं किसानों से तीन से चार प्रतिशत आढ़त भी काट ली। जबकि पिपरसमां के पास अनाज मंडी शिफ्ट हो गई है। शिवपुरी शहर में सिर्फ सब्जी बेचने की सुविधा है। इसके बावजूद सब्जी व्यापारी बिना डाक मूंगफली खरीद रहे हैं, बल्कि आढ़त भी अलग से वसूल रहे हैं। सब्जी मंडी प्रभारी पूरन छवाई का कहना है कि सोमवार को ज्यादा मूंगफली आ गईं थीं, जिनके भुगतान पत्रक ले लिए हैं। मंगलवार से पिपरसमां मंडी में मूंगफली की डाक लगाने का अनाउंसमेंट करा दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ