(एंकर जितेन्द्र तिवारी बिर्रा और लीना कोसमा ने बांधा समां)
बिर्रा न्यूज-बिर्रा-रिपोर्टिंग जितेन्द्र तिवारी बिर्रा
बिर्रा -जय गणेशोत्सव समीति घनवासागर पारा में आयोजित कार्यक्रम नाचबो नचाबो डांस प्रतियोगिता में बिर्रा सहित उड़ीसा, महासमुंद,कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, बलौदा बाजार,घरघोडा,चांपा, पामगढ़ सहित दूर दूर से लगभग 50 डांस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें ग्रुप डांस पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हल्दी के चिन्हा पिथौरा ने प्रथम विजेता होने का सौभाग्य प्राप्त किया। जिन्हें प्रथम पुरस्कार 11001 रूपये व चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में रामकुमार धीवर, श्रीमती माधुरी टेकचंद चंद्रा, सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, संतोष प्रजापति,विजय बहादुर सिंह, चेतन बाबा, गोवर्धन देवांगन, डॉ उमेश दुबे, श्यामलाल पटेल, छोटेलाल कैवत्य, जनकराम श्रीवास,रमेश साहू, डॉ कुश पटेल, परशूराम पटेल, पंचराम कश्यप ,फिरतसिंह गोंड, राधेश्याम केशरवानी, नरेन्द्र यादव, उपस्थित थे।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माधुरी चंद्रा ने कहा कि यह मंच छीपी हुई प्रतीभा को उजागर करता है।
हल्दी के चिन्हा पिथौरा कला प्रस्तुत करते हुएमैं आयोजन समिति सहित सभी डांसर बंधुओं को अपनी शुभकामनाएं देती हू। कार्यक्रम में संचालन जितेन्द्र तिवारी बिर्रा और संचालिका लीना कोसमा कांकेर ने रात भर शमां बांधे रखा।समूह ग्रुप डांस में प्रथम विजेता पिथौरा को 11001 रूपए, द्वितीय कोमल डांस ग्रुप घाना को 9001 रूपए, चंद्रहासिनी ग्रुप रायगढ़ को 7001 रूपए वहीं युगल डांस प्रतियोगिता में प्रथम शोभा एंड किशन उड़िसा को 5001 रूपए,जय छत्तीसगढ़ पामगढ़ को द्वितीय विजेता 3001 रूपये से सम्मानित किया गया।इसी तरह एकल डांस प्रतियोगिता का प्रथम विजेता दीपारानी मडवारानी को 5001 रूपए,सरिना बेहरा उड़ीसा को 3001 रूपए व जयंती यादव बिलासपुर को 2001 रूपए व सभी पुरस्कारों में चैलेंज ट्राफी एकांश पटेल एंटी करप्शन न्यूज रिपोर्टर बिर्रा द्वारा प्रदान किया गया।
चैलेंज शील्ड जिसे प्रतिभागियों को दिया गयाइस अवसर पर देवराज सिंह, महेश पटेल,चैतूराम यादव,बंटी पटेल,राजू पटेल,मोहन साहू,हरि धीवर,बुदेश सिदार,राज कुमार केवट,सोनाउ धीवर,भोला कहार, हेमंत पटेल,आकाश पटेल,देव धीवर,पप्पू,दीपक,आकाश,राहुल,राजेन्द्र, विजय लाल,सुभम,मनोज ढीमर,बद्री ढीमर,नानकी पटेल,राम कुमार, राजू,तोषेष,लोकेश,रामसिंह, खगेन्द्र,अजय लोहर, संजय साहू,महेस,धीरज,रोहन,राजेश,कालेश्वर, हितेश, राजेन्द्र सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ