Music

BRACKING

Loading...

मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया:कबाड़े से ओवरलोड ट्रक पर मजदूर युवक को बैठाया

 


ओवरलोड कबाड़े से भरे ट्रक पर 20 साल के मजदूर युवक को बिठा दिया। तार से टकराकर युवक नीचे गिरा और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस ने चालक और गाेदाम मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक विवेक (20) पुत्र उदयराज शाक्य निवासी अंबेडकर कॉलोनी शिवपुरी गुरुवार को अपने छोटे भाई हेमंत शाक्य व दोस्त नितिन जाटव के संग बड़ौदी स्थित विवेक राठौर के गोदाम पर ऑटो से पहुंचा।

ट्रक क्रमांक एमपी07जीए4770 में कबाड़ा भरने के बाद रात करीब 9 बजे घर लाने के लिए साधन नहीं मिला। इसलिए विवेक शाक्य, हेमंत व नितिन के संग उसी कबाड़े से भरे ट्रक पर बैठ गए। चूंकि ट्रक में कबाड़ा ओवरलोड भर दिया था। रात करीब 9 बजे गोदाम से ट्रक निकला और तारों की चपेट में आकर विवेक शाक्य नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट के चलते विवेक शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर मृतक के छोटे भाई हेमंत शाक्य का कहना है कि उसने सामने तार आते देख तुरंत ड्राइवर को चिल्लाकर आवाज लगाई। गाड़ी स्लो करने को कहा। लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुना और गाड़ी स्लो नहीं की। तार से टकराकर विवेक शाक्य ट्रक से नीचे गिर गया और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक व गोदाम मालिक के खिलाफ कायमी कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ